सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ पर अचानक एक पुराना पेड़ गिर गया। जिसके चलते इलाके में जाम की समस्या देखी गई। बताया गया है कि अचानक सिलीगुड़ी कोर्ट के सामने सड़क के किनारे का एक पेड़ गुजर रहे कुछ वाहनों पर गिर गया। साथ ही पेड़ का कुछ हिस्सा खतरनाक तरीके से हाईटेंशन तार पर लटक रहा है जिससे इलाके में दहशत फैल गया।
कोई हादसा न हो इसके लिए स्थानीय व्यवसायियों ने राहगीरों को सतर्क कर पुलिस, दमकल विभाग और बिजली विभाग को सूचित किया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ों को काटना शुरू किया। इसी बीच जैसे ही पेड़ काटना शुरू हुआ वैसे ही लोग आम लेने के लिये उमड़ पड़े।