सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)।पुलिस प्रशासन ने सिलीगुड़ी के विभिन्न दुर्गा पूजा कमिटियों को लेकर दूसरी बैठक की है। यह बैठक सिलीगुड़ी के शिवम पैलेस में आयोजित की गई। आज की बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं।
सरकारी निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा नियमों को मानकर पूजा करने की बात कही गयी है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए पूजा पंडाल खुले होने चाहिये, पूजा पंडालों में मास्क और सैनिटाइजर रखना होगा, मेला नहीं लगाया जायेगा, कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया जायेगा, पूजा पंडालों में भीड़ नहीं होनी चाहिए।इसके अलावा इस बार एक साथ मूर्तियों का विसर्जन करने की अनुमति नहीं है।
इस बार तृतीया से ही दर्शनार्थी मंडपों एवं प्रतिमाओं का दर्शन कर पायेंगे।इस लिये तृतीया से ही विभिन्न सड़कों पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।इस बैठक में पुलिस कमिशनर त्रिपुरारी अर्थव, संयुक्त कमिशनर सव्यसाची रमन मिश्रा, डीसीपी हेड क्वार्टर जय टुडू, एसीपी स्वपन सरकार, एसीपी चिन्मय मित्तल, एसडीओ सुमंत सहाय, एसएसबी, बीएसएफ,दमकल, स्वास्थ्य विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।