सिलीगुड़ी में एक ऑटो चालक की ईमानदारी से खोया हुआ बैंग व्यक्ति को मिला वापस

सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं)। कहते है कि ईमानदारी से बड़ा कोई धर्म और ईमान नही होता है। सिलीगुड़ी में इस कहावत को एक ऑटो चालक ने सार्थक कर दिखाया है। ऑटो चालक ने यात्री के बैंग को ईमानदारी का परिचय देते हुए यातयात पुलिस को सौंप दिया।


बताय जा रहा है कि गत सोमवार को दार्जिलिंग के निवासी प्रदीप शेर्पा अपनी पत्नी के इलाज के लिए सिलीगुड़ी आए थे। इस दौरान वह एक ऑटो में बैंक कर सिलीगुड़ी को सेवक मोड़ पर पहुंचे थे, लेकिन वह ऑटो से अपना बैंग लेना भूल गये। चंद मिनटों बाद उसने बैग खोजै भी लेकिन नहीं मिला। उसके बाद वह बीना बैग के दार्जिलिंग चले गए।

मंगलवार को वह अपना खोया हुआ बैग की तलाश में सिलीगुड़ी थाना पंहुचा। जहां उसने अपनी पूरी बात थाना प्रभारी को बताया। जिसके बाद सिलीगुड़ी थाना प्रभारी ने तुरंत अपने सफेद पोशाक पुलिस को प्रदीप शेर्पा के खोया हुआ बैंग की तलाश करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रदीप शेर्पा को लेकर पुलिस की टीम सेवक मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पहुंची। जहां से प्रदीप शेर्पा को खोया हुआ बैंग बरामद हो गया।


दरअसल, जिस दिन प्रदीप शेर्पा का बैग ऑटो में छूट गया था, उसी दिन ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को सेवक मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट को सौंप दिया था। बैंग मिलने के बाद प्रदीप शेर्पा ने ऑटो चालक और सिलीगुड़ी थाना की पुलिस के प्रति आभार प्रगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *