सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा बाजार संलग्न इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पहचान सिक्किम निवासी दिबाश छेत्री और अपर भानु नगर निवासी रुद्र प्रकाश भंडारी के रूप में हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसाररुद्र प्रकाश भंडारी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने के इरादे से सालुगाड़ा बाजार के पास इंतजार कर रहा था। उसी समय सिक्किम निवासी दिबाश छेत्री कफ सिरप खरीदने वहां पहुंचा। गुप्त सूत्रों के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने वहां अभियान चलाया और दोनो को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसके बाद उनके बैग की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों युवकों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।