सिलीगुड़ी, 31 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट के दुकानदारों पर ग्राहकों को पीटने का आरोप लगा है। जिससे हांगकांग मार्केट में हंगामा मच गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से पानीटंकी चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत गांधी नगर इलाके का रहने वाली अमृता छेत्री अपनी ननद देवी बसनेत तमांग और अपने बेटे पुकार छेत्री के साथ खरीदारी के लिए हांगकांग मार्केट गई थी। खरीदारी के दौरान मार्केट के दो नंबर गेट पर पुकार छेत्री चप्पल की दुकान पहुंचकर चप्पल देखने लगा।
आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने खरीदारी कर रहें परिवार पर अभद्र टिप्पणी किया। जिस पर हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि इस दौरान हांगकांग मार्केट के दुकानदारों ने परिवार को बुरी तरह से पिटा। जिससे परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट पहुंचा है। इसके बाद पीड़ित परिवार की तरफ से पानीटंकी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई।