सिलीगुड़ी के घोगोमाली निम्न बुनियादी विद्यालय और घोगोमाली उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार कूड़े के ढेर में हुआ तब्दील

सिलीगुड़ी,9 जून(नि.सं)।सिलीगुड़ी के घोगोमाली निम्न बुनियादी विद्यालय और घोगोमाली उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार अब कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल परिसर में वर्तमान में कूड़े के वाहन खड़े किए जा रहे हैं। जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने मामले की जानकारी पार्षद को देने की कोशिश की, लेकिन उनसे किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो सका। स्कूल के समय में बाहरी लोग खुलेआम प्रवेश कर रहे हैं। आरोप है कि नगर निगम की ओर से कोई निगरानी नहीं की जा रही है।


इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के विपक्षी नेता अमित जैन ने कहा कि कूड़े के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि पार्षद ने स्कूल परिसर में कूड़ा डालने की अनुमति कैसे दे दी।

वहीं, मेयर परिषद माणिक दे ने कहा कि पार्षद को इस बात की जांच करनी चाहिए कि गाड़ियां क्यों रखी गई थीं, कब से रखी गई थीं और वहां गंदगी किसने डाली। हमें निवासियों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *