सिलीगुड़ी,1 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के गोपाल दास ने पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। आर्थिक तंगी के बावजूद गोपाल ने यह सफलता हासिल की है। गोपाल ने कम उम्र से ही बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी थी। फिर उन्होंने धीरे-धीरे बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। बॉडी बिल्डिंग का खर्च उठाने के लिए उन्होंने विभिन्न जगहों पर ट्रेनिंग भी देते है।
उन्होंने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए पिछले कुछ महीनों से अभ्यास किया। जिसके बाद उन्हें सफलता मिली। गोपाल ने राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेकर सिलीगुड़ी के तीसरा स्थान हासिल किया।
इस संबंध में गोपाल दास ने कहा कि मुझे बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग पसंद थी। तब से मैंने प्रोफेशनली बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी। कोच मनोज दास की देखरेख में बॉडीबिल्डिंग करके आज यह सफलता पाकर मैं बहुत खुश हूं। कोई स्पॉन्सर नहीं है इसलिए मैं खुद ट्रेनिंग देकर पैसा कमाता हूं और अपना सारा पैसा खर्च उठाता हूं।
