सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब ने राज्य सरकार की अनुदान राशि से सीसीटीवी लगाने की पहल की है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक क्लब को 85 हजार रुपये का अनुदान दिया है। हालांकि, आरजी कर घटना के कारण विभिन्न क्लबों ने अनुदान वापस कर दिया है, लेकिन सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब ने अनुदान वापस करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा के लिए इलाके में सीसीटीवी लगाने की पहल की है। हैदरपाड़ा स्पोर्टिंग क्लब ने सरकारी अनुदान के रूपए से इलाके में 15 सीसीटीवी लगाने की पहल की है।
क्लब के महासचिव निमाई पाल ने कहा कि यह पहल इलाके की महिलाओं और निवासियों की सुरक्षा के लिए की गई है। इस वर्ष उनकी थीम ‘बंदी शैशव’ है। जिसके जरिए यह उजागर करने की कोशिश की गई है कि मौजूदा दौर में बच्चे किस तरह मोबाइल फोन के आदी होते जा रहे हैं और पहले बचपन की जिंदगी कैसी होती थी।करीब 20 लाख रुपये के बजट वाली यह पूजा शहरवासियों का ध्यान खींचने वाली है।