सिलीगुड़ी,8 जनवरी (नि.सं.)। आज दोपहर हैदरपाड़ा के पारशमनी रोड स्थित एक दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि घर की ऊपरी मंजिल पर एक महिला अपने बेटे के साथ रहती है।
महिला बेटे को घर पर छोड़कर काम पर गयी थी। उसी दौरान घर में आग लग गयी।इसी बीच घर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। किशोर को घर के अंदर से बाहर निकाला गया। बाद में आनन फानन में घटना की जानकारी दमलक विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।हालांकि, आग में दूसरी मंजिल पर रखा सभी घर और सामान जलकर राख हो गए। वहीं, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।