सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट में ब्रांडेड कंपनी ने नाम पर बेचे जा रहे थे डुप्लीकेट कॉस्मेटिक, छापेमारी में खुला राज 

सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक नामी कॉस्मेटिक कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट कॉस्मेटिक सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर आज सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट में पुलिस और लीगल सेल की टीम ने छापेमारी की।


इस दौरान हांगकांग मार्केट से भारी मात्रा में डुप्लीकेट कॉस्मेटिक सामग्री बरामद हुई। इस छापेमारी से हांगकांग मार्केट में हड़कंप मचा गया। सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में एक कॉस्मेटिक सामग्री बनाने वाली नामी कंपनी ने एक याचिका दायर की थी। जिसमें कंपनी का कहना था कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट में कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सामान बेची जा रही है। जिससे कंपनी का नाम खराब हो रहा है। वहीं, ग्राहकों के साथ धोखा हो रहा है।  इस याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंपनी और कोर्ट के प्रतिनिधि मंडल को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ मिलकर हांगकांग मार्केट में अभियान चलाने का निर्देश दिया।

जिसके बाद आज कोर्ट के निर्देशानुसार कंपनी के सदस्य, बॉम्बे हाई कोर्ट के प्रतिनिधि सिलीगुड़ी थाना और पानीटंकी चौकी को साथ में लेकर हांगकांग मार्केट के पांच दुकानों में अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों से कंपनी के नाम पर तैयार डुप्लीकेट विभिन्न कॉस्मेटिक सामग्री बरामद हुई।


जिसके बाद अधिकारियों ने एक दुकान को सील भी कर दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के अधिवक्ता ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर यह अभियान चला है। आज हांगकांग मार्केट के तीन दुकानों से भारी मात्रा में कंपनी का डुप्लीकेट सामान बरामद हुआ है। अगली तारीख में आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *