सिलीगुड़ी, 2 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के कोटियाजोत में एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी शम्पा बर्मन ने तमाम परेशानियों को मात देकर फर्श से अर्श तक पहुंची है। शम्पा बर्मन ने उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त किए हैं। मेधावी छात्र शम्पा ने कला विभाग में 430 अंकों के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षापास की है। वह भविष्य में कानून का अध्ययन करना चाहती है।
हालांकि, परिवार की आर्थिक स्थिति ठिक न होने के कारण छात्रा और उसके परिवार आगे की पढ़ाई को लेकर काफी चिंता थी। लेकिन, सिलीगुड़ी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगलस्टडीज (आईआईएलएस) कॉलेज शम्पा के परिवार के लिए एक आशा की किरण बनकर सामने आया है।
कॉलेज के रजिस्ट्रार संजय भट्टाचार्य ने कहा कि शम्पा की 5 साल की पढ़ाई के लिए कॉलेज की तरफ से पूरी जिम्मेदारी ली जायेगी। इसके अलावा, कॉलेज प्रबंधन ने भी शम्पा के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है। जिससे शम्पा व उसके परिवार के सदस्य काफी खुश है।