सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (नि.सं.)। 6 महीने के बाद आज से सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर को खोल दिया गया है।सरकारी नियमों को मना कर मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी के कारण इस साल इस्कॉन में वर्चुअल तरीके से रथयात्रा मनाया गया।
इस्कॉन मंदिर के समन्वयक अधिकारी नामकृष्ण दास मंदिर आज से हर रोज शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा।सिर्फ दर्शनर्थियों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके अलावा किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
साथ ही बेवजह मंदिर के अंदर किसी को घूमने भी नहीं दिया जायेगा। कोरोना के नियमों को मानकर भक्तों को मास्क पहन कर मंदिर में प्रवेश करना होगा। मंदिर में समय थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। वहीं, मंदिर में एक साथ 10 से 15 लोग प्रवेश कर पायेंगे और उन्हें निर्दिष्ट समय के भीतर बाहर आना होगा।