सिलीगुड़ी, 4 सितंबर (नि.सं.)। देश भर में कृष्णेश्वरी यानी श्री राधा रानी के जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण की प्रिया राधा-रानी का जन्मोत्सव काफी हर्सोल्लास के मनाया गया।
इस्कॉन मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी राधाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में राधा कृष्ण के वस्त्र वृंदावन से आए है। आज परंपरा के अनुसार मंदिर में सबसे पहले राधा रानी का अभिषेक किया गया। पिछले दो वर्षों से कोरोना के प्रकोप के कारण इस्कॉन में राधाष्टमी कार्यक्रम आयोजित होने के बावजूद भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।
लेकिन इस साल स्थिति सामान्य होते ही सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा है। सिलीगुड़ी ही नहीं बल्की सिलीगुड़ी के आसपास के कई इलाकों से भक्त इस्कॉन मंदिर पहुंचे है।राधाष्टमी के अवसर पर सिलीगुड़ी इस्कॉन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।