सिलीगुड़ी, 8जून (नि.सं)। भारतीय सेना के गौरवमय अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस्कॉन मंदिर परिसर में आयोजित इस शिविर में सुबह से ही रक्तदान शुरू हो गया है। मंदिर के साधु-संतों ने रक्तदान किया। इसके बाद इस्कॉन मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु भी रक्तदान करने के लिए आगे आए।
इस शिविर के माध्यम से रक्त संकट को दूर करने के साथ ही भारतीय सेना के प्रति आभार और सम्मान भी व्यक्त किया गया। इस शिविर में विशेष अतिथि के रूप में एसएसबी के डीआईजी ए.के.सी. सिंह, दो महिला सेना अधिकारी समेत कई सेना जवान मौजूद थे। उन्हें इस्कॉन की ओर से विशेष सम्मान दिया गया।
