सिलीगुड़ी, 18जुलाई (नि.सं.)। अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले स्वामी प्रभुपाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में व रोटरी क्लब के सहयोग से यह रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।इस संबंध में इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी नमकृष्ण दास ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में संतों ने रक्तदान किया।
उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान करने का संदेश भी दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दार्जिलिंग रेंज के डीआईजी अमित पी जवालगी मौजूद थे। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर और रोटरी क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे।