सिलीगुड़ी,2मई (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में हुई चोरी की घटना को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही दान पेटी से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली।आरोपी का नाम सम्राट दास है।
उल्लेखनीय है कि गत 29 अप्रैल की रात को चोरों ने इस्कॉन मंदिर के तीन दानपेटियों को तोड़कर भारी मात्रा में नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 30 अप्रैल को घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बीते कल रात आरोपी को भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से 56,640 रुपये की नकदी बरामद किए। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।