सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों के साथ-साथ करबला मैदान में भी इर्द मनाई गई। इर्द के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की।बताया गया है कि आज झंकार मोड़ के पास कर्बला मैदान में बड़ों के साथ बच्चे भी नमाज अदा करते दिखे।
इस दिन बहुत से लोग कर्बला मैदान में एकत्रित हुए। कर्बला मैदान में मेयर गौतम देव, बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी, पार्षद पिंटू घोष, पूर्व पार्षद परिमल मित्रा समेत अन्य लोग ईद की बधाई देने पहुंचे। नमाज के बाद मेयर गौतम देव ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।