सिलीगुड़ी,15 दिसंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में लाखों कंठों में गीता पाठ का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के लाखों कंठों में गीता पाठ कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग एक हजार 100 प्रमुख संत शामिल हुए है।
इसके अलावा भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार, दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, भाजपा नेता दिलीप घोष, अर्जुन सिंह, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष अन्य भाजपा नेतागण उपस्थित थे। आयोजन को लेकर सुबह से ही उत्सव की तहर माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु शहर के विभिन्न हिस्सों से पैदल या विभिन्न वाहनों से कावाखाली मैदान पहुंचे हैं। गीता पाठ में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए है। साथ ही यह कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।