सिलीगुड़ी,21 अक्टूबर (नि.सं.)। दिवाली से पहले सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में आतिशबाजी मेला शुरू हुआ है। आज मेले के उद्घाटन के मौके पर जलपाईगुड़ी जिले के अतिरिक्त जिला जिलाशासक धीमान बारुई, सारा बांग्ला आतिशबाजी उन्नयन समिति के चेयरमैन बबला राय समेत अन्य लोग मौजूद थे। बताया गया है कि कावाखाली के आतिशबाजी मेले में इस साल 50 स्टॉल लगाए गए है।
आज अतिरिक्त जिलाशासक धीमान बारुई, सारा बांग्ला आतिशबाजी उन्नयन समिति के चेयरमैन बबला राय ने इन स्टालों का दौरा किया। ग्रीन पटाखों के अलावा कोई पटाखे बिक रहे हैं या नहीं, इस पर नजर रखा जा रहा है। सिलीगुड़ी के अलावा पूरे राज्य में आतिशबाजी मेले का आयोजन किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल मेले की संख्या भी बढ़ी है। इस संबंध में सारा बांग्ला आतिशबाजी उन्नयन समिति के चेयरमैन बबला राय ने कहा कि इस साल राज्य भर में 72 मेले आयोजित किये जा रहे हैं।
वर्तमान में ये आतिशबाजी उद्योगों की सूची में शामिल है। इसके लिए व्यवसायियों को सरकारी अनुदान भी मिलेगा। मेले में सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न हिस्सों से पश्चिम बंगाल में ग्रीन पटाखे आ रहे हैं। माथाभांगा में एक फैक्ट्री बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से 1 करोड़ 98 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।