सिलीगुड़ी,5 जनवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में छठे सरस मेले का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि यह मेला 15 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में हर साल न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि दूसरे राज्यों से भी स्वनिर्भर समूह की महिलाओं ने अपने हाथ से बने सामान लेकर पहुंची है। इस साल राज्य के 22 जिलों से 59 स्टॉल लगे हैं।
इसके अलावा 12 अन्य राज्यों के 15 स्टॉल हैं। इस वर्ष कुल 120 स्टॉल लगाए गए हैं। आज मेले का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया।मूल रूप से सरस मेले के माध्यम से स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को आय के साधन प्रदान करना ही एकमात्र उद्देश्य है।
मेले का आधिकारिक उद्घाटन पंचायत और ग्रामीण विकास के मंत्री प्रदीप कुमार मजूमदार ने किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव,दार्जिलिंग के जिलाशासक, सिलीगुड़ी के महकमाशासक, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।