सिलीगुड़ी, 31 मार्च (नि.सं)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन का पालन देशवासी पूरी तरह कर रहे हैं। वहीं लॉकडाउन का सीधा असर गरीब तबके पर पड़ा है। जिस वजह से सूर्यसेन कॉलोनी ब्लॉक डी के कुछ युवकों ने मंगलवार को सहायता का हाथ बढ़ाया है।
इस दिन युवकों द्वारा जरूरतमंद 70 लोगों को चावल, दाल, तेल आदि कई जरूरत की सामग्रियां दिया गया। युवकों ने बताया कि उनके इलाके में 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं। यह सभी लॉकडाउन के कारण खाद्य संकट से गुजर रहें है। जिस वजह से हमारे द्वारा इन जरूरतमंदों की सहायता की गयी है।