सिलीगुड़ी के लोगों में छाई “सुफीयाना बैंड” की खुमारी

सिलीगुड़ी, 09 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तीन युवक संदीप विश्वास, सुभम साहा और संदीप विश्वास एक “सुफीयाना बैंड” के नाम से सिलीगुड़ी में घुम – घुम कर स्ट्रीट शो कर रहे है। बैंड की संगीत शुरू होते ही सड़कों पर चलने वाले लोग कुछ समय के लिए रूक जाते है और सुफीयाना संगीत में खो जाते है। अक्सर आप इस तरह के नजारा विदेशों में देखते है। लेकिन अब यह नजारा सिलीगुड़ी में भी देखने को मिल रहे है। तीनों युवक सप्ताह में एक दिन शाम 7 बजे से लेकर रात के 9 बजकर 30 मिनट तक स्ट्रीट शो करते है। स्ट्रीट शो के दौरान सुफीयाना बैंड का लुफ्त लेने वाले लोग अपनी खुशी से इन युवाओं को रूपये भी देते है।


इस दौरान युवाओं द्वारा पब्लिक डिमांड अहम होती है। सिलीगुड़ी में स्ट्रीट शो करने वाले संदीप विश्वास अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध करते है तो शुभम साहा गिटार और संदीप विश्वास ड्रम की ताल पर लोगों को दिल को छूते है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक को स्ट्रीट शो का आडिया सोशल मीडिया से मिली है। इसके बाद तीनों युवकों ने सिलीगुड़ी में स्ट्रीट शो करने का फैसला किया। तीनों युवकों ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से पहला स्ट्रीट शो शुरू किया है।           


गीतकार संदीप विश्वास ने बताया कि स्ट्रीट शो का आइडिया यूट्यूब से मिला। फिर उन लोगों ने सुफीयाना बैंड से जुड़े लोगों की सहायता करने के लिए स्ट्रीट शो शुरू किया है। इस स्ट्रीट शो के दौरान आम लोगों से जो आर्थिक सहायता मिलती है। वे बैंड से जुड़े लोगों की सहायता करते है। वहीं, गिटारिस्ट शुभम साहा ने बताया कि वे कोरोना से पहले म्यूज़िक शो करने के लिए बाहर जाते थे। लेकिन कोरोना के बाद सब कुछ बंद हो गया है। जिसके कारण इससे जुड़े लोगों को आर्थिक समस्या सामने आई है।

इसलिए इससे जुड़े लोगों की सहायता के लिए स्ट्रीट शो का रास्ता चुना है। दूसरी तरफ ड्रमर संदीप विश्वास ने बताया कि वे पिछले 5 वर्षो से ड्रम बजा रहे है। स्ट्रीट शो का अनुभव कम है फिर भी शो का हिस्सा बनना सुखद अनुभव है। इधर बाघाजतिन पार्क में सुफीयाना बैंड के लुफ्त उठाने वाले लोगों ने युवाओं की काफी तारीफ की है। कई लोग तो युवाओं के सुफीयाना संगीत के दीवाने हो गये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *