सिलीगुड़ी,11 मई (नि.सं.)। क्या जंक्शन एनबीएसटीसी बस स्टैंड मादक तस्करी का केंद्र बन रहा है? कहा जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए बस स्टैंड के अंदर ही मादक पदार्थ की डिलीगं कहां और कैसे करनी है, यह सब तय होता है। आज भी मादक पदार्थ की तस्करी के लिए डिलींग चल रही थी। लेकिन इसकी खबर मिलते ही एसओजी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इसका पर्दाफाश कर दिया।
वहीं, मादक तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति सहित दो महिला को गिरफ्तार भी किया। इनके पास से करीब 28 किलों गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम बुबाई घोष है। वहीं,महिला आरोपियों के नाम लीला चौधरी और संध्या साहा है। बुबाई सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा का निवासी है। लीला और संध्या 1 नंबर वार्ड अंतर्गत ओल्ड माटीगाड़ा रोड की रहने वाली बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी एनबीएसटीसी बस स्टैंड के अंदर दो बैंग में मादक पदार्थ रख कर, इसकी तस्करी का प्लान बना रहे थे।
इधर, इसकी भनक लगते ही एसओजी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एनबीएसटीसी के अंदर संदेह के आधार पर तीनों की तलाशी ली गयी। जहां, दो बैग के अंदर से गांजा बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुबाई घोष मादक तस्करी का मास्टर माइंड है। करीब 4 वर्ष पहले बुबाई घोष मादक तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार भी हुआ था। वहीं, लीला चौधरी और संध्या साहा पर पुलिस लंबे समय से नजर रखी हुई थी। सभी आरोपियों को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।