सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत को लेकर अस्पताल में तनाव का माहौल देखा गया।बताया गया है कि गत 2 अगस्त को बुखार और अन्य बीमारियों के साथ वीरपाड़ा की निवासी एक महिला को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कोरोना टेस्ट भी की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।
इसके बाद महिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल की ओर से उसे अन्यत्र भर्ती करने के लिए कहा गया। बाद में महिला को सेवक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी कोरोना टेस्ट करने पर उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। इसके बाद निजी अस्पताल मेें कुछ दिन इलाज चलने के बाद कल उसकी मौत हो गयी।
बाद में परिवार ने मांग की कि महिला की एक बार फिर टेस्ट की जाए। हालांकि, मृतक के परिवार ने शिकायत की कि अस्पताल प्रबंधन किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल की रिपोर्ट पर संदेह है। उन्होंने कहा कि नेगेटिव आने के एक दिन बाद रिपोर्ट कैसे पाॅजिटिव आ सकता है। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये है।
परिवार के सदस्यों ने आज अस्पताल में विरोध प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में आज मृतक के परिवार वालों ने भक्तिनगर थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है।शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।वहीं, इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।