सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। एक बार फिर से एनजेपी इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। इस बार एनजेपी इलाके में तृणमूल पार्षद को परेशान किया गया। आज सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत नेताजी मोड़ के पास मंदिर का एक हिस्सा तोड़े जाने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ। उस घटना को लेकर इलाके में तनाव देखा गया।
वार्ड पार्षद शंपा नंदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेताजी मोड़ के पास इलाके में एक पुराना मंदिर है। आज उक्त मंदिर तोड़ने की खबर सामने आई।यह सुनकर जब वह इलाके में गई तो उन्हें पेरशान किया गया। धक्का-मुक्की के साथ ही गाली-गलौज करने का भी आरोप उठे है। पार्षद ने आगे आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 3 न्यू जलपाईगुड़ी शाखा आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजय सरकार और उनके समर्थकों ने उन्हें परेशान किया। आज मेयर गौतम देव को मामले की जानकारी दी गई।
दूसरी ओर,सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 3 न्यू जलपाईगुड़ी शाखा आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि यह मंदिर लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ा है। बारिश के दिनों में मंदिर में पानी से देवी मां की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसलिए नया मंदिर बनाने के लिए तोड़ा जा रहा है।इस बीच हंगामे की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पाया गया।