सिलीगुड़ी,17 जुलाई (नि.सं.)। आज सुबह 9 बजे से सिलीगुड़ी के 47 वार्डों में 7 दिनों के लिये संपूर्ण लाॅकडाउन कर दिया गया है। इसके बावजूद भी सिलीगुुड़ी के 8 नंबर वार्ड के नया बाजार खुला हुआ है। इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सिलीगुड़ी में 7 दिनों के लिये लाॅकडाउन कर दिया है। इसके मुताबिक नया बाजार भी बंद होना चाहिये। इस बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी जाती है। इतना ही नहीं इस बाजार में बाहर से भी ट्रक आते हैं।इसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
स्थानीय लोगों ने मांग की कि अगले 7 दिनों के लिए बाजार को बंद रखा जाए। इस लिये आज स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में बार-बार माचेंट एसोशिएशन के साथ बातचीत की गयी है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर बाजार को जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो वे लोग कल बाजार में प्रवेश करने वाले सड़क को बंद कर देंगे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही खालपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
इस संबंध में वार्ड को-ऑर्डिनेटर खुशबू मित्तल ने कहा कि यदि स्थानीय लोग बाजार बंद करना चाहते है तो बाजार को बंद किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि वे स्थानीय लोगों के साथ है।