सिलीगुड़ी, 4 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड के नतुनपाड़ा इलाके में छठ घाट की तैयारी का काम शुरू नहीं होने पर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रर्शन किया है। बिहार के बाद सिलीगुड़ी में भी छठ पूजा की धूमधाम से मनाया जाता है। आपकों बता दें कि छठ महापर्व 5 नवंबर यानी कल से नहाय खाए से शुरू हो रहा है।
इसलिए विभिन्न्न छठ घाट की तैयारी का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है। हालांकि, पांच नंबर नतुनपाड़ा इलाके में घाट का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसलिए स्थानीय निवासी आज विरोध में शामिल हुए। आरोप है कि छठ घाट का काम ठेकेदारों के कारण अटका हुआ है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि कल से छठ महापर्व शुरू होगा। अन्य जगहों पर भी घाट का काम खूबसूरती से किया जा रहा है।
लेकिन नतुनपाड़ा में अभी तक काम नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। आरोप है कि ठेकेदार मनमर्जी से काम कर रहे हैं।वहीं, पांच नंबर वार्ड के नतुनपाड़ा छठ पूजा कमिटी के सचिव टुकाई पासवान ने कहा कि राज्य सरकार के तमाम सहयोग के बावजूद ठेकेदारों के लिए हमारा काम अटका हुआ है।
हम चाहते हैं कि छठ घाट का काम जल्द हो। इस संबंध में वार्ड की पार्षद अनिता महतो ने फोन पर बताया कि ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जिससे पूजा कमिटी को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले पर बात करेंगे।