राजगंज,18 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने दुर्गा पूजा गाइड मैप,कवज ऐप, नए ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक बूथ का उद्घाटन किया है। बताया गया है कि स्थानीय लोग लंबे समय से सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के गंडार मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे। इसके बाद सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर ने पहल की। इसी के मद्देनजर आज वहां एक ट्रैफिक बूथ का उद्घाटन किया गया। साथ ही कवज नामक एक ऐप भी चालु किया गया।अगर आप इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हैं तो पुलिस को दुर्घटना के बारे में तुरंत पता चल जाएगा।
इसके अलावा आज सिलीगुड़ी का दुर्गा पूजा गाइड मैप भी जारी किया गया। इस कार्यक्रम के अलावा कुछ स्थानीय छात्रों को स्कूल बैग, जरूरतमंद लोगों को नए कपड़े, पैडल वैन, चालकों को रिफ्लेक्टर जैकेट, बाइक सवारों को हेलमेट और सिविक वालंटियरों को यूनिफॉर्म दी गई।
इस मौके पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एडीसीपी सुभेंद्र कुमार,डीसीपी जय टुडू, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता, एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णिमा शेर्पा और विधायक खगेश्वर राय समेत अन्य पुलिस अधिकारी और इलाके के प्रतिनिधि उपस्थित थे।