सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत रवींद्रनगर इलाके में एक महिला का सड़ा गला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत महिला का नाम अन्वेषा विश्वास(35) है। दो साल पहले अन्वेषा के पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद कुछ समय तक अन्वेषा अपनी मां के साथ रह रही थी, लेकिन बाद में वह अकेली रहने लगी थी। परिवार वालों ने कहा कि वह मानसिक रूप से असंतुलित थी।
आज दोपहर जब परिवार वाले उसकी जानकारी लेने आए तो उसका घर बंद था। कई बार बुलाने के बावजूद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को शक हुआ। इसके बाद सिलीगुड़ी पुलिस को सूचना दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया तो देखा कि महिला की सड़ा गला शव फर्श पर पड़ा था। बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। सिलीगुड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।
