सिलीगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी के राजाहोली में दादागिरी टैक्स नहीं मिलने पर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एनजेपी पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद नौसाद उर्फ कांचा है।
गौरतलब है कि एक नवंबर को दादागिरी टैक्स नहीं मिलने पर कुछ युवकों ने राजाहोली में मोहम्मद जुहुरी नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर मोहम्मद जुहुरी के परिवार ने दस लोगों के नाम पर एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पहले एक और फिर दो लोगों को गिरफ्तार किया। बाकी आरोपी अभी भी फरार हैं।
इसलिए मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने उनकी गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आज तड़के रायगंज से मोहम्मद नौसाद को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।