सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। प्रशासन के निर्णय के अनुसार सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। आज फिर से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करने गये थ, लेकिन आज भी वहां कोई नहीं आया। अंत में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को बिना टेस्ट के ही वापस लौटना पड़ा।
आज सुबह 11 बजे से टेस्ट शुरू होनी की बात थी। लेकिन एक घंटे के इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया तो स्वास्थ्यकर्मियों को वापस जाना पड़ा। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिलिगुड़ी के विभिन्न जगहों पर रैपिड टेस्ट शुरू किए गये है। पिछले 5 दिनों में 262 कोरोना टेस्ट किए गए है।
इनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इस संबंध में फिश मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव बापी चौधरी ने कहाए हमने सभी व्यवसायियों को रैपिड टेस्ट की जानकारी दी है। यहां जागरूकता की कमी है।लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर है। इस लिये कोई टेस्ट करवाने केे लिये नहीं आ रहे है।
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि एक दिन पहले संचार में कुछ त्रुटियां थी। उक्त टेस्ट को लेकर कई लोग डरे हुए है। साथ ही कई लोग गलत प्रसार कर रहे हैं।हालांकि, आने वालों दिनों में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न पहल की जाएंगी।