सिलीगुड़ी, 24 नवंबर (नि.सं.)। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से विधान मार्केट से कुछ विदेशी करेंसी बरामद की है। बरामद करेंसी कंबोडिया की है। मिलीजानकारी के अनुसार, दोपहर के समय होटल डॉलीन के पास स्थित ट्रैफिक पुलिस गार्ड एमडी खलीलूल रहमान को एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि बंद पड़े चाय की दुकान के पास कुछ रुपये पड़े हुए है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस गार्ड ने विदेशी करेंसी बरामद किया।
इसके बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस को इसकी सुचना दी। सुचना पर पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस गार्ड ने विदेशी करेंसी को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद करेंसी कंबोडिया की है। बरामद करेंसी में कंबोडिया के एक हजार रुपये के 7 पीस और 50 रुपये के 26 पीस नोट मिले है। जिसकी कंबोडियाई करेंसी में मूल्य 8 हजार 300 रुपये है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।