सिलीगुड़ी,10 अप्रैल(नि.सं.)। रविवार रात को सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके में तीन युवती इवटिजिंग की शिकार हुई है। बताया गया है कि यह घटना रविवार रात को शक्तिगढ़ पाठागार क्लब संलग्न 5 नंबर रास्ते पर हुई थी। तीन युवतियां पाठागार क्लब के मैदान लगे मेले से रात करीब 9 बजे घर लौट रही थी।
कथित तौर पर उस समय राहुल बनर्जी नामक एक स्थानीय युवक ने उनका पीछा किया और विभिन्न प्रकार से उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस तरह की घटना को सरेआम देख जब स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की तो युवक ने उन पर हमला कर दिया।
जिसके चलते एक निवासी घायल हो गया। घायल को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। बीती रात हुई घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव देखा गया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक के खिलाफ एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। वहीं, दूसरी ओर सरेआम इस तरह की घटना से इलाकावासी दहशत में हैं। महिलाएं भी घटना की निंदा कर रही है।