सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के शांतिनगर में एक गृहिणी का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत गृहिणी का नाम भगवती पाल है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के शांतिनगर में परिवार वालों ने गृहिणी का फंदे से लटका हुआ शव देखा। खबर पाकर आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए भगवती को उसके पति ने पीटा था। वह पहले भी दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी।
परिजनों ने आगे आरोप लगाया कि गृहिणी के ससुराल वाले बार-बार रुपये की मांग कर रहे थे। हालांकि, मृतिका के पति का दावा है कि सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि वे गलत बातें कह रहे हैं। मैंने उसके साथ मारपीट नहीं की। लेकिन उसने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है।