सिलीगुड़ी,5 सितंबर (नि.सं.)। आज देशभर में शिक्षक दिवस को मनाया जा रहा है। सोमवार 5 अगस्त को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में शिक्षक दिवस हमेशा की तरह इस बार भी जोर-शोर से मनाया जा रहा है। पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।
वहीं, सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड स्थित सूर्यसेन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों के लिए कुछ अलग तरीके के आयोजन किया गया। रोज की तरह मिड डे मिल में खिचड़ी, अंडा,चावल, सोयाबीन नहीं बल्कि शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों के लिये मांस-चावल खिलाने का इंतजाम किया गया। इस व्यवस्था को देखकर विद्यार्थि काफी खुश हैं। इस विद्यालय में छात्रों की संख्या 127 है।
शिक्षक हर साल विद्यार्थियों को लेकर शिक्षक दिवस मनाते हैं। लेकिन इस बार शिक्षकों ने अपने वेतन के रूपये से विद्यार्थियों को मांस खिलाने की व्यवस्था की है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका जतिया पंडित ने कहा कि आमतौर पर मिड-डे मील में अंडे,सब्जियां, सोयाबीन दिया जाता है, लेकिन आज हमने बच्चों को मांस और चावल खिलाने की व्यवस्था की। हमने मिलकर इसका आयोजन किया है।