सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न तीनबत्ती मोड़ इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलको में सनसनी फैल गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शक्तिगर इलाका का निवासी उक्त व्यक्ति लंबे समय से तीनबत्ती इलाके में सड़क पर रहता था।
स्थानीय लोगों ने रविवार दोपहर को उस व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबरमिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।