सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त समाज बनाने के लिए सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन लगाई गई है। आज सिलीगुड़ी के 4 महिला क्लब व 11 नंबर वार्ड के सहयोग से विधान मार्केट सब्जी बाजार व सेठ श्रीलाल मार्केट में दो क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन लगाई गई।
यह मशीन 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजुश्री पाल व पूर्व पार्षद के सहयोग से लगाई गई। मशीन में दस रुपये का सिक्का डालने पर ही बैग निकलेगा और आम लोग इसमें खरीदारी कर घर ले जा सकेंगे। इस संबंध में वार्ड की पार्षद मंजूश्री पाल ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से यह मशीन लगाई गई है। बहुत से लोग बाजार में थैला लेकर नहीं आते बल्कि बाजार से कुछ खरीद कर घर ले जाना चाहते हैं। यह क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन उनकी मदद करेगी।
वहीं, महिला क्लब की सदस्य अलका मित्तुका ने कहा कि यह पृथ्वी हम सभी का है। इसे स्वस्थ रखने के लिए सभी को समान रूप से जिम्मेदारी निभानी होगी।यह मशीन प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में मदद करेगी।