सिलीगुड़ी, 02 जून (नि. सं.)।सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 46 के विभिन्न इलाका जलमग्न हैं। इसी को देखने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडल के सदस्य रंजन सरकार ने आज उक्त वार्ड का दौरा किया और निवासियों की समस्याएं को सूना।
बताया जा रहा है की हल्की बारिश होने से भी कई वर्षों से वार्ड नंबर 46 स्थित उत्तर मल्लागुडी क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। निवासियों का आरोप है कि कई बार पूर्व पार्षद मुकुल सेनगुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन उन्होंने सुध नहीं लिया।
वहीं, जलमग्न इलाके के परिदर्शन के बाद रंजन सरकार ने कहा कि इलाके के नाले घरों के निर्माण में किये जाने वाले बालू और बजड़ी से बंद हो गया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताया।
उन्होंने कहा कि यदि अवैध रूप से सड़क पर निर्माण सामग्री से जाम किया गया तो उसके विरुद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की समस्या काफी पुरानी है। इसे कैसे हल किया जाए इस पर विचार करेंगे।