सिलीगुड़ी, 27 फरवरी। सभी चीजों के साथ-साथ अब शिक्षा व्यवस्था में भी आधुनिकता का स्पर्श देखा जा रहा है। वहीं, निजी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम देखा जा रहा है, लेकिन अभी तक कई सरकारी स्कूल इस सुविधा से वंचित है। इसी को देखते हुए रोटरी क्लब ने उनके लिए एक पहल की है। रोटरी क्लब की ओर से 30 स्कलों में डिजिटल क्लासरूम की व्यवस्था की जा रही है। उनका इस परियोजना का ना ई-विद्या है।
रोटरी क्लब सिलीगुड़ी के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि इस परियोजना का उद्घाटन 29 फरवरी को दीनबंधु मंच पर किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ सिलीगुड़ी के जो स्कूल इस परियोजना में है, उस स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहेंगे।