सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की अंकिता राय ने अभावों के बावजूद शानदार अंक प्राप्त की है। अंकिता को माध्यमिक में 642 अंक मिले है। अंकिता आशीघर इलाके की रहने वाली हैं। वह सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा हैं। अंकिता के पिता शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं। इसलिए वह पहले की तरह काम नहीं कर पाते है। वह दिन में 1-2 घंटे टोटो चला कर परिवार चलाता है। दूसरी ओर अंकिता की मां एक दुकान में दर्जी का काम करती हैं। अंकिता की मां झरना राय ने कहा कि वह अपनी बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। वह सोचा नहीं था कि बेटी अभाव से लड़ते हुए इतने अच्छे अंक प्राप्त करेगी। अंकिता साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहती है। ऐसे में हमें आर्थिक दिक्कत होगी। अगर कोई बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाये तो बहुत अच्छा होता।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी की अंकिता ने अभावों के बावजूद माध्यमिक में लाए अच्छे अंक
03
May
May