सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। सीएए को ले आम जानता को जागरुक करने के उद्देश्य से आज दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट शहर के 23 नंबर वार्ड पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने डाबग्राम के सूर्यनगर मैदान में प्रातःभ्रमण किया और इलाके के लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही सांसद ने स्थानीय भाजपा नेताओं व इवाके के लोगों के साथ चाय पर चर्चा भी की। बाद में सांसद फुलेश्वरी बाजार संलग्न इलाके में गये और सीएए के लिफलेट बांट कर लोगों को इससे अवगत कराया।
इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सांसद ने कहा कि “सीएए लोगों को नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। मुख्यमंत्री ने कई रैलियां कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। इस लिये हम घर-घर, शहर-शहर, गांव-गांव जाकर देख रहे हैं। इससे हमें यह पता चला कि लोग भाजपा के साथ हैं। लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बहकावे में बिल्कुल नहीं आ रहे हैं और यह तो स्पष्ट है कि सिलीगुड़ी की जनता तो बिल्कुल भी नहीं”।
इसके साथ ही सांसद ने कहा कि “लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। जनता सब जानती है, सब मानती है। प्रधानमंत्री के कार्यों से जनता खुश है”। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि “बंगाल और सिलीगुड़ी के हित में सभी को मिल कर काम करना चाहिये”। सिलीगुड़ी वासियों को सांसद ने संदेश दिया कि “मै आपका सांसद हूं। मैं आपके हितों की रक्षा करूंगा”। सांसद ने कहा “सिलीगुड़ी की जनता सीएए को लेकर सकारात्मक है। सीएए का विरोध मुख्यमंत्री कर रही हैं, यहां के लोग नहीं”।