सिलीगुड़ी,10 मार्च (नि.सं)। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर कई दिनों से भाजपा में मंथन चल रहा है। इस पर दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि भाजपा सिलीगुड़ी की जनता को भरोसे मंद और योग्य उम्मीदवार देगी। इसके लिए सिलीगुड़ी की जनता निश्चिंत रहें।
भाजपा एक ऐसे उम्मीदवार को सिलीगुड़ी विधानसभा से टिकट देगी जो जनता के लिए काम करेगा और जनता के लिए सोचेगा। वहीं, उन्होंने सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी के पद यात्रा को नाटक बताया है। उल्लेखनीय है कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने एक दिन पहले सिलीगुड़ी में पद यात्रा की थी। जिसमें भारी संख्या में महिला समर्थक शामिल हुई थी।
इस पर राजू बिष्ट ने पलटवार करते कहा कि वर्तमान समय में महंगाई का दर 4 .5 % तक की है. जबकि कांग्रेस समय में इसकी दर 10 % थी। वहीं,
उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में बिजली बिल काफी ज्यादा है। बिजली के नाम पर बंगाल में कालाबाजारी चल रही है। मुख्यमंत्री को यह नजर नहीं आती है, केवल वे सड़क पर उतरकर ड्रामा करती है।