सिलीगुड़ी,5 अगस्त(नि.सं.)।सिलीगुड़ी की मुख्य सड़क पर बिना नंबर वाले टोटो बंद कर दी है। जिसके प्रतिवाद में आज सुबह से ही शहर के विभिन्न जगहों में बिना नंबर वाले टोटो चालक विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। विभिन्न जगहों पर बिना नंबर वाले टोटो के साथ-साथ स्थायी नंबर वाले टोटो को रोकने का आरोप टोटो चालकों के खिलाफ उठे है। इतना ही नहीं कथित तौर पर यात्रियों को टोटो से उतार भी दिया गया।
शहर के विभिन्न जगहों में टोटो को रोकने के लिए वे सड़कों पर उतरे है। इसे लेकर शहर के आशीघर मोड़, ईस्टर्न बाइपास, फुलेश्वरी समेत कई इलाकों में तनाव का माहौल देखा गया। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने बताया कि टोटो को जबरदस्ती बंद नहीं किया जा सकता और न ही टोटो से यात्रियों को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर, टोटो चालकों का दावा है कि शहर के गली-महोल्लों की सड़कों पर भी बिना नंबर वाले टोटो को चलाने की इजाजत नहीं है।जिसके कारण बिना नंबर के टोटो चालकों को परेशानी हो रही है।