सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर में ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक झटके में शहर के तापमान में गिरावट आई है। जनवरी आते ही सिलीगुड़ी के लोगों को धूप के दर्शन भी कम ही होते हैं।
इस मौसम में जहां इंसान बिना जैकेट या मफलर के घर से बाहर निकलने के बारे में सोच भी नहीं सकता,वहां जरा सोचिए उन बेजुबान जानवरों का क्या होता होगा, जो हाड़-कंपा देने वाली इस सर्दी में सड़क पर खुले घूमने पर मजबूर होते हैं। खासकर वो आवारा घूमने वाले कुत्ते जिनके न रहने का ठिकाना होता है न खाने का। ऐसे में ठंड का मौसम इन कुत्तों के लिए सबसे ज्यादा कठिन होता है। अक्सर इनमें से कई कुत्ते ठिठुरते हुए अपनी जान भी गंवा देते हैं।
तभी तो सिलीगुड़ी की पशु प्रेमी प्रियंका मजूमदार ने आवारा कुत्तों की मदद के लिए आगे आई है। प्रियंका मजूमदार सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत बाबूपाड़ा की निवासी है। आज प्रियंका मजूमदार ने डाबग्राम, रवींद्रनगर, लेकटाउन, बाबूपाड़ा सहित विभिन्न इलाकों के करीब 30 आवारा कुत्तों को जैकेट पहनाया। ठंड से आवारा कुत्तों को बचाने के लिए यह पहल की गई है।
इस संबंध में पशु प्रेमी प्रियंका मजुमदार ने कहा कि ठंड की रातों में इन बेजुबान कुत्तों को बहुत परेशानी होती है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस सर्दी में आवारा कुत्तों को न भगाएं और न ही उन पर पानी डालें। इसके अलावा उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार आवारा कुत्तों को खाने देने की बात भी कही।