सिलीगुड़ी, 18 मार्च (नि.सं.)। ज्योतिष फाउंडेशन गुजरात एवं महर्षि वेदव्यास अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पिछले 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी की बेटी पूर्णिमा सोनार को वास्तुदोष के संपूर्ण निदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यूनाइटेड किंग्डम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूर्णिमा के इस सफलता को ध्यान में रखकर बुधवार को सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक होटल में एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में देश के जाने माने ज्योतिशास्त्र वह वास्तु एक्सपर्ट पंडित (डॉ) दिवाकर शर्मा ने अपने हाथों से पूर्णिमा का अभिनंदन किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पंडित (डॉ) दिवाकर शर्मा ने वास्तु के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला साथ ही विश्व में विकराल रूप धारण कर रही कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।