सिलीगुड़ी,12 मई (नि.सं.)। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सिलीगुड़ी में एक स्वयंसेवी संगठन ने पेड़ की शाखाओं पर पानी रखने की व्यवस्था की है। आज एक स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी फुलेश्वरी मोड़ के पास सड़क के किनारे कई पेड़ों की शाखाओं में पक्षियों को पानी देने के लिए बर्तन लगाया है।
दरअसल भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए यह पहल की गई है। साथ ही संगठन ने स्थानीय लोगों से भी इस बात का ध्यान रखने की अपील की है। संस्था की ओर से राजू पाल ने कहा कि गर्मी में पक्षियों को थोड़ी राहत देने के लिए यह पहल की गई है। आज10 पेड़ों पर पानी के बर्तन बांधे गए हैं। बाद में यह पहल विभिन्न जगहों पर की जाएगी।