सिलीगुड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। 11 वर्षीय सबाना खातून एक जटिल बीमारी से पीड़ित है। जिस वजह से सबाना खातून के परिवार ने इलाज में मदद के लिए सहायता की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 34 के सूर्यसेन कॉलोनी ई-ब्लॉक का रहने वाला सैदुल इस्लाम की बेटी सबाना खातून छठी कक्षा की छात्रा है। उन्हें एक साल पहले सांस की समस्या के साथ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां, डॉक्टरों ने कहा कि उसके गले में ट्यूमर है। उसके बाद उसके गले का दो बार ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन सबाना ठीक नहीं हुई। तब डॉक्टरों ने उन्हें कलकत्ता ले जाने की सलाह दी।
इस बीच उसे इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के लिए काफी रूपये की आवयश्कता है। सैदुल इस्लाम पेशे से ड्राइवर है। किसी तरह परिवार चला पाता है, ऐसे में उसे चिंता है कि बेटी का इलाज कैसे होगा। इस वजह से सैदुल इस्लाम ने बेटी की इलाज में मदद के लिए गुहार लगाई है।
