सिलीगुड़ी, 11 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर को कचरा मुक्त करने के लिए कई कदम उठाए है। इसी के तहत एक बार फिर मंगलवार को दो पेलोडर वाहनों को उतारा गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने आज पेलोडर वाहनों का उद्घाटन किया। इस दौरान कचरा विभाग के मेयर परिषद माणिक दे और नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर को कचरा मुक्त बनाना है। तृणमूल संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड ने 107 वाहनों से यात्रा की शुरुआत की थी। फिलहाल वाहनों की संख्या 189 है। ये सभी वाहन शहर की साफ़ – सफाई में लगी रहेगी।
