सिलीगुड़ी,10 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज में बीबीए कोर्स के लिए फॉर्म भरने के नाम पर रूपये लेने के विरोध में तृणमूल छात्र परिषद ने प्रदर्शन किया। छात्र – छात्राओं ने आज सुबह कॉमर्स कॉलेज के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
छात्र – छात्राओं का आरोप है कि इस साल फार्म भरने के लिए छात्रों से रुपये नहीं लेने के निर्देश के बावजूद भी कॉमर्स कॉलेज में बीबीए कोर्स के लिए छात्रों से 250 रुपये लिए गए है।
इस वजह से यह प्रदर्शन किया गया। वहीं, इस दौरान सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य असीम कुमार चटर्जी को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में जल्द से जल्द सभी मामलों की जांच और छात्र – छात्राओं के रूपये वापस करने की मांग की गई है।