सिलीगुड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा कीड़ा परिषद ने पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन सिलीगुड़ी में किया है। जो पिछले रविवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में शुरू हुआ है। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 सितंबर को खेला जायेगा।
वहीं, आज सिलीगुड़ी किशोर संघ बनाम अठारह खाई सरोजिनी संघ के बीच मुकाबला हुआ। जहां अठारह खाई सरोजिनी संघ ने 2/1 गोल से सिलीगुड़ी किशोर संघ को हरा दिया। बताया जा रहा है कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य 30 महिला फुटबॉलर के साथ जिला टीम का गठन करना है। जो राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
चैंपियन टीम को 15 हजार से सम्मानित किया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम के लिए 10 हजार रुपये और फेयर प्ले टीम के लिए 5 हजार रुपये दिए जायेंगे। वहीं, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर, मैन ऑफ द मैच सहित अन्य पुरस्कार भी शामिल है।
इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा कीड़ा परिषद के फुटबॉल सचिव सौरभ भट्टाचार्य, कार्यकारी समिति के सदस्य अनूप बोस और अन्य गणमान्य लोग टूर्नामेंट में उपस्थित थे।